रांची। सालखन मुर्मू, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदिवासी सेंगेल अभियान, जमशेदपुर झारखंड ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त (8वीं अनुसूची में शामिल आदिवासी भाषा) संताली भाषा में सभी रेलवे स्टेशनों में अनाउंसमेंट कराने की मांग की है. साथ ही लिखा है कि झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा,असम, त्रिपुरा, अरुणांचल प्रदेशों के अनेक क्षेत्रों में संताली भाषा- भाषी लोग रहते है. इन प्रांतों में पड़ने वाले रेलवे नेटवर्क की रेलवे स्टेशनों में संताली भाषा से भी अनाउंसमेंट की व्यवस्था की जाए. यह अनाउंसमेंट लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हाल में मातृभाषा / क्षेत्रीय भाषाओं को सभी क्षेत्रों में बढ़ावा देनेवाले संदेश भारतीयता की जड़ों को मजबूत करने वाले हैं. इसलिए आग्रह को स्वीकार करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित निर्देश देने का कष्ट करें.
रेलवे स्टेशनों पर हो संताली भाषा में अनाउंसमेंट ,मांग
