धनबाद। निरसा राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर की शाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बीसीसीएल धनबाद के निरीक्षक/कार्य राजविंदर सिंह के नेतृत्व में लायकडीह से चिरकुंडा चौक तक पैदल मार्च किया गया. सीबी एरिया 12 यूनिट के जवानों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच संदेश फैलाने की शपथ ली. कहा कि यह शपथ देश की एकता को बनाये रखने की भावना से ले रहे हैं. मौके पर सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया.
सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया पैदल मार्च
