गिरिडीह। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फैक्ट्री के एक मृत कर्मी के आश्रित को 2 नवंबर को मुआवजे की राशि प्रदान करायी. विगत 31 अक्टूबर को सलूजा गोल्ड आयरन फैक्ट्री में काम के दौरान सिहोडीह के मो.मजीर की मौत हो गई थी. इस बाबत गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने पीड़ित परिवार और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ वार्ता कर 20 लाख रुपए मुआवजा राशि दिलाने पर सहमति बनायी. बुधवार को विधायक सुदिव्य सोनू के आवास पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मो.मजीर की पत्नी को 20 लाख रुपए का चेक सौपा गया.
विधायक ने की पहल तो मृत कर्मी मो. मज़ीर की पत्नी को मिला मुआवज़ा
