लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र के अंबाकोठी स्थि सामुदायिक भवन में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीतामनी तिर्की ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए योजनाओं की जानकारी आवश्यक है. उन्होने कहा कि योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण लोग इसका लाभ नहीं ले सकते हैं. उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन के लोग आपके मुहल्ले में आये हैं. आप अपनी समस्याओं को यहां सूचीबद्ध करा कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
सभी आवेदनों पर होगी कार्रवाई- नगर पंचायत उपाध्यक्ष
नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होने आवदेन जमा करने के बाद पावती रसीद ले लेने की बात कही. अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार ने भी कई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होने सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी देते हुए हर जरूरमंद को पेंशन योजना से जोड़ने की बात कही. शिविर में नगर पंचायत के वार्ड आठ, नौ व दस के ग्रामीणों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया. कई आवेदकों को ऑन स्पाट योजनायें स्वीकृत की गयी.
ये रहे मौजूद
मौके पर वार्ड सदस्य संयुक्ता कुंवर, आशा देवी, वीरेंद्र पासवान व झामुमो नेत्री बिलासी टोपनो के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी उपिस्थत थे. शिविर में कई लाभुकों को सरकारी योजना के तहत चेक प्रदान किया गया.