धनबाद। कतरास बरोरा पंचायत के पूर्व मुखिया पति के घर के समीप बीसीसीएल एरिया वन के सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एस के यादव व महिला इंस्पेक्टर एम बेक के नेतृत्व में बुधवार 2 नवंबर की सुबह लगभग दस बजे छापामारी की गई और लगभग दस टन कोयला व पांच टन स्क्रैप लोहा जब्त किया गया. जब्त कोयला व स्क्रैप स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया.
ग्रामीणों ने किया छापेमारी का विरोध, पीछे हटी टीम
सीआईएसएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बरोरा चेकपोस्ट के समीप पूर्व मुखिया पति के घर के समीप काफी मात्रा में कोयला व स्क्रैप लोहा जमा कर रखा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर सीआईएसएफ टीम ने छापेमारी की. बरोरा पुलिस तथा बीसीसीएल प्रबंधन को फोन पर छापेमारी की जानकारी दी गई. एरिया वन के इलीगल माइनिंग ऑफिसर नवलकिशोर भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ टीम ने बीसीसीएल प्रबंधन को दूरभाष पर जानकारी दी. इसके बाद ए एम पी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार व मुराईडीह नोडल आफिसर श्लोक कुमार के आदेश पर जब्त कोयला व लोहा को शताब्दी कोलडंप में रखा गया है. छापेमारी के समय सीआईएसएफ टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. विरोध के कारण कुछ ही मात्रा में कोयला उठाव किया जा सका. कुछ कोयला छापेमारी स्थल पर ही छोड़कर टीम चलती बनी