विधानसभा का विशेष सत्र 11 नवंबर को , स्थानीयता विधेयक पारित कराएगी हेमंत सरकार

रांची। झाऱखंड विधानसभा का एक और विशेष सत्र आहुत किया गया है. यह सत्र आगामी 11 नवंबर को होगा. विशेष सत्र में राज्य सरकार स्थानीयता विधेयक को पारित कराएगी. इसे लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. इससे साथ ही राज्य की जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके लिए भी मुख्यमंत्री सचिवालय ने मुख्यमंत्री के आगामी कार्यक्रमों की सूची जारी की है.

• मुख्यमंत्री 3 नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे.
• 4 नवंबर से 7 नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे.
• 8 नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे.
• 9 नवंबर को पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
• 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी एवं 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे.
• 12 नवंबर को सरायकेला – खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे.
• 14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी और 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

विशेष सत्र को लेकर कहा गया है कि सरकार का प्रयास होगा कि झारखंड में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि तथा 1932 अथवा उसके पूर्व के सर्वे खतियान के आधार पर स्थानीयता विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पारित हो. बता दें कि बीते दिनों हेमंत सोरेन कैबिनेट में स्थानीय का विधेयक पारित हुआ था. इसमें कहा गया था कि वहीं लोग झाऱखंड के मूल निवासी कहें जाएंगे, जिनके पास 1932 का खतियान होगा.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *