रजिस्ट्रार आए एक्शन मोड में, रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में जुआ खेलने वालों को जारी किया शोकॉज

रांची। रांची जिला अवर निबंधक (रजिस्ट्रार) ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में जुआ खेलते पकड़े गए डीड राइटरों (दस्तावेज लेखकों) को शोकॉज किया है. जुआ खेलते पकड़े गए दीपक साहू, झुबलाल महतो, निशांत खन्ना उर्फ छोटू और अशोक महतो को शोकॉज कर उनसे तीन दिनों में लिखित जवाब मांगा गया है. शोकॉज में कहा गया है कि जुआ खेलने की घटना से कार्यालय की छवि धूमिल हुई है, इसलिए क्यों न आपका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाए. शोकॉज की प्रति दस्तावेज नवीस संघ के सचिव को भी दी जा चुकी है. इस बीच यह भी जानकारी मिल रही है कि दस्तावेज लेखकों के साथ कुछ अन्य लोग भी जुए की महफिल में थे, जो पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए.

19 अक्टूबर को पकड़े गये डीड राइटर्स

बता दें कि रांची रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में जुआ खेलते 19 अक्टूबर को पकड़े गये डीड राइटरों के मामले में संघ ने लीपापोती कर दी है. दस्तावेज नवीस संघ ने दोषी दस्तावेज लेखकों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. संघ के अध्यक्ष पुष्कर साहू के मुताबिक, दीपक साहू, निशांत खन्ना उर्फ छोटू, झुबलाल महतो और अशोक महतो से मौखिक रूप से स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसका उक्त सभी ने मौखिक जवाब भी दिया था. जवाब से संतुष्ट होकर संघ ने रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये अपने सदस्यों को सिर्फ अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया था. वो भी तब, जब रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में दस्तावेज लेखकों को दूसरी बार जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था. गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को रांची रजिस्ट्री ऑफिस में जुआ खेलते दीपक साहू, अशोक महतो,झुबलाल महतो और छोटू रंगे हाथ पकड़े गये थे. जिसके बाद पीआर ब्रांड के आधार पर उक्त लोगों को छोड़ दिया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *