लोगों को मिला योजनाओं का स्वीकृति पत्र

धनबाद। गोमो आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 2 नवंबर बुधवार को तोपचांची प्रखंड के जीतपुर पंचायत सचिवालय में शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि बी डी ओ राजेश एक्का, प्रमुख आनन्द महतो, मुखिया जाबिर अंसारी, सांसद प्रतिनिधि निरंजन मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया. शिविर में भीम राव अंबेडकर आवास योजना के तहत पायल देवी, अन्जानी देवी, कुलसुम खातून व मेमुन बीबी को स्वीकृति पत्र सौंपा गया.

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत छोटन महतो, शोभा राम महतो, तहनू महतो सहित दस लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों के 18 स्टॉल लगाये गये थे. परन्तु आवेदक काउंटर दो बनाये गये थे, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हुई. शिविर में लोगों ने अपनी समस्या संबंधित आवेदन दिये. पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड के आवेदकों की संख्या अधिक रही. शिविर का संचालन प्रधान लिपिक महेन्द्र कुमार ने किया इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हीरामन नायक, पंचायत समिति सदस्य सोहन महतो, बैजनाथ महतो, पूर्व मुखिया जगरनाथ महतो सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *