रांची। राज्य में पहले एसएमई आईपीओ के प्रति व्यापारियों में रूझान देखा जा रहा है. आइपीओ वेदांत एसेट्स की ओर से जारी किया गया है. जिसके प्रति देश-विदेश के निवेशकों के रूझान बढ़ते जा रही है. व्यापारियों ने आइपीओ लांच को राज्य में आईटी इंडस्ट्री के लिए मददगार बताया है. इस मामले में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक वेदांत एसेट्स के संचालक ललित त्रिपाठी के साथ है. कंपनी की ओर से लाए गए इस आईपीओ की प्रशंसा करते हुए झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्य में आईटी इंडस्ट्री के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की. जानकारी हो कि वेदांत एसोसिएट्स ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के जरिये से पेश किये गये एसएमई आईपीओ को निवेशकों ने काफी पसंद किया है. 30 सितंबर को खुले इस आईपीओ में रिटेल और संस्थागत निवेशकों ने खुलकर निवेश किया है, परिणामस्वरूप इस आईपीओ को लगभग 42 गुणा ओवर सब्सक्राइव किया गया है. वेदांत एसेट्स के संचालक ललित त्रिपाठी ने बताया कि इस आइपीओ के लिए भारत के अलावा अबू धाबी, सिंगापुर, स्पेन, बहरीन, सउदी अरब, यूएइ, ओमान एवं कतर के निवेशकों ने भी रूचि दिखाई है.
वेदांत एसेट्स ने प्रदेश के एससी-एसटी युवाओं व महिलाओं के आर्थिक विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कंपनी को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया. बैठक के दौरान राज्य में आईटी सेक्टर से जुडे़ उद्योगों की स्थापना पर भी वार्ता की गई. किशोर मंत्री ने कहा कि आईटी सेक्टर की स्थापना से राज्य में रोजगार के नए अवसर बनेंगे जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.