झारखंड में 8.7 लाख शिशु और 9.9 लाख गर्भवती महिलाओं को टीका लगाना लक्ष्य

रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नियमित प्रतिरक्षण का राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक नेपाल हाउस में हुई. जिसकी अध्यक्षता अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने की. इस दौरान महिला बाल विकास, परिवहन विभाग, पंचायती राज्य विभाग, वन विभाग, गृह विभाग तथा सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधियों-डब्लूएचओ, यूनिसेफ, यूएसआईडी, जेएसआई से अधिकारी शामिल हुए. अरूण कुमार सिंह ने कहा कि कार्य योजना बनाकर ससमय कार्यो को करें. उन्होंने कहा कि इस वितीय वर्ष में राज्य में नियमित टीकाकरण के लिए 8.7 लाख शिशुओं और 9.9 लाख गर्भवती महिलाओं को टीका लगाना है. टीकाकरण के 13 टीकों से कई बीमारियों को रोक सकते हैं. साथ ही साथ इसका प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाकर शतप्रतिशत टीकाकरण करते हुए बच्चों को सुरक्षित करे. प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय के अनुसार टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए.

10 और 16 साल के बच्चों को टीडी की खुराक
संस्था में जन्मे सभी नवजातों को हेपेटाइटिस-बी बर्थ डोज जन्म के तुरंत बाद लगाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही प्रत्येक 10 साल और 16 साल के बच्चों के लिए टीडी की एक खुराक दी जाए ताकि टेटनस एवं डिपथेरिया बीमारी से बचाया जा सके. वर्तमान में वैक्सीन 5 वैक्सीन से बचाव योग्य बीमारी जैसे- पोलियो, खसरा-रूबेला, डिप्थीरिया और नवजात टेटनस के लिए राज्य द्वारा निगरानी की जा रही है. इसके लिए सभी सहभागी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *