गिरिडीह। गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के बेको मुर्गियां टोंगरी के समीप मंगवार की देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार निर्मल ठाकुर की मौके पर मौत हो गई. देर रात हुए घटना की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और शव को बगोदर थाना ले गई. मृतक निर्मल ठाकुर डुमरी थाना क्षेत्र के जरुआडीह गांव का रहने वाला था और बाइक से डुमरी से बगोदर जा रहा था. इसी दौरान बेको मुर्गियां टोंगरी के समीप पहले से खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. जिसे उसकी मौत मौके पर हो है.
सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत
