रांची। इंजीनियरों-ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से पथ प्रमंडल धनबाद की सड़कें लंबे समय तक खराब रहीं. पथ निर्माण विभाग ने इसकी जांच करवायी और पाया कि कई निर्देशों के बाद भी धनबाद के कार्यपालक अभियंता ने सड़कों की गुणवत्ता बनाये रखने में उदासीन रवैया अपनाया. समय पर दायित्व का निर्वहन नहीं होने से पथों की स्थिति काफी जर्जर हो गयी. स्थिति यह थी कि लंबे समय तक श्रमिक चौक से बरवाअड्डा पथ के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पथों की स्थिति काफी खराब हो गयी.
इससे आमजनों के अलावा वाहनों का आवागमन भी काफी बाधित हुआ. कई माध्यमों से इसकी जानकारी भी मिली. सरकार का मानना है कि धनबाद शहर झारखंड का लाइफलाइन है ऐसे में कार्यपालक अभियंता धनबाद द्वारा पथों मरम्मत एवं मजबूतीकरण का काम समय पर नहीं करने से राज्य की छवि खराब हुई. यह बात सामने आयी कि सड़कों के गढ्ढों को जीएसबी से भरा जा रहा है. जबकि इनकों पथ निर्माण विभाग के मानकों,प्रोटोकॉल के तहत ही मरम्मत का कार्य कराना चाहिए था. रिपोर्ट में यह भी बात सामने आया कि धनबाद में पथों को डीएमएफएफटी फंड से योजना का प्रस्ताव दिया जा रहा है. यह भी सूचना मिली है कि धनबाद जिला में कुछ पथ निर्माण हाल के वर्षो में हुआ है वो भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट है कि निर्माण उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं हुआ है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि कार्यपालक अभियंता द्वारा विभागीय कार्य के संदर्भ में जारी निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से कार्य करा रहे हैं,जो उनकी लापरवाही को दर्शाता है और आदेश की अवेहलना का बनता है. विभाग के अभियंता प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने उनके खिलाफ कड़ा रिपोर्ट करते हुए कहा कि कार्यपालक अभियंता पर विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना चाहिए. पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा पूर्व के वित्तीय वर्ष में स्वीकृत भू-अर्जन,यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित अन्य कार्य समय पर नहीं हो रहा है.
श्रमिक चौक से बरवाअड्डा रोड
धनबाद-पाथरडीह-सिंदरी रोड
केंदुआडीह लिंक रोड
मुगमा-चिरकुंडा रोड