रांची। नेशनल आयुष मिशन के तहत राज्य में आयुष कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग (झारखंड) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. विज्ञापन जारी किया जा चुका है. 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के योग्य अभ्यर्थियों को इसमें मौका मिलेगा. राज्य आयुष समिति के अंतर्गत 84 पदों पर अनुबंध पर बहाली होगी. इनमें से सामान्य श्रेणी के 37 और एसटी के लिए 40 पद तय किये गए हैं. बाकी पद आरक्षित श्रेणी के हैं.
इसका रखें ध्यान
बीएएमएस/ जीएएमएस बीएचएमएस और संबंधित डिग्री कैंडिडेट के पास होनी चाहिए. झारखंड आयुष काउंसिल से रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा. चयनितों से एक साल तक सेवा ली जाएगी. परफॉरमेंस पर सेवा विस्तार संभव है. आवेदन 17 नवंबर तक किए जा सकते हैं. जानकारी के लिए वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in देखें.