घाटशिला। नारायणी सेना घाटशिला की महिला सदस्यों ने बुधवार को अग्रसेन स्मृति भवन परिसर में रानी सती दादी जी का जन्मोत्सव मनाया. ज्योति प्रज्ज्वलित कर दादी जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू किया. इस मौके पर नारायणी सेना की महिलाओं ने अद्भुत दरबार लगाकर दादी जी का श्रृंगार किया. छोटी कन्या की नारायणी स्वरूप में पूजा की गई व भोग लगाया गया. इसके उपरांत आरती की गई एवं जमकर आतिशबाजी कर सभी ने दादी जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया.
भजनों का गायन व मंगल पाठ किया
घाटशिला की खुशी शर्मा के द्वारा मंगल पाठ एवं भजन प्रस्तुत किया गया जिसपर नारायणी सेना की महिला सदस्य जमकर झूमी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेना की रेखा जैन, श्वेता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, गुनगुन अग्रवाल, शशि अग्रवाल, रेणु अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं शामिल थी. अंतिम में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.