गिरिडीह। गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के बैंक मोड में चालीस वर्षीय मुकेश मंडल की हत्या उसके अर्धविक्षिप्त भाई अजय मंडल ने धारदार हथियार से बुधवार की सुबह कर दी. महापर्व छठ पूजा को लेकर अपने घर आया हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जांच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, पुलिस हत्या के आरोपी अजय मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस के पूछताछ में ये बात जरूर सामने आई है की हत्या का आरोपी अजय मानसिक रूप से बीमार है. आरोपी ने अपने भाई मुकेश मंडल को किसी काम के लिए एक हजार नगद दिया था. बताया जा रहा है कि मुकेश रुपये लौटाने में आनाकानी कर रहा था, इसी बात को लेकर दोनो भाइयों के बीच बहसबाजी हुई. इसके बाद आरोपी अजय ने धारदार हथियार से मुकेश मंडल पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.