काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं राज्य भर के समाहरणालय कर्मी ।

रांची । झारखण्ड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के प्रवक्ता मो0 अनवर अंसारी, सह प्रवक्ता पंकज कुमार एवं श्री प्रनेश मिंज के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि संघ के पत्रांक-68, दिनांक-15.10.2022 के माध्यम से सरकार को 28 सुत्री माँगों का माँग पत्र समर्पित किया गया है। संघ द्वारा समर्पित माँग पत्र में राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु चरणबद्ध आंदोलन के तहत् पूर्व में लिये गए निर्णय के आलोक में राज्य के सभी समाहरणालय लिपिक दिनांक-03.11.2022 से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं एवं माँग नहीं माने जाने की स्थिति में यह कार्यक्रम दिनांक-10.11.2022 तक सतत् जारी रखा जायगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तहत् दिनांक-20.10.2022 को राज्य के सभी कर्मी अपने-अपने जिले के उपायुक्त के माध्यम से माँग पत्र सरकार को भेज चुके हैं

एवं दिनांक-23.10.2022 को सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये राज्य के सभी कर्मी अपने-अपने जिला मुख्यालय में महात्मा गाँधी, बाबा साहब भीम राव आंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा, महानायक सिद्धू-कान्हू, महानायक नीलाम्बर-पीताम्बर आदि की प्रतिमा के समक्ष कैंडल प्रज्वलित कर प्रार्थना सभा आयोजित कर चुके हैं। संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि काला बिल्ला कार्यक्रम समाप्ति तक सरकार द्वारा 28 सुत्री माँग के संदर्भ में यदि कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तो दिनांक-04.12.2022 को प्रस्तावित राज्यस्तरीय बैठक करते हुए, माँग नहीं माने जाने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *