लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. नौकरी और मुआवजे की है मांगः अज्ञात अपराधियों ने लक्ष्मी नगर निवासी विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि इस घटना में विकास की पत्नी पूजा देवी और पड़ोस में रहने वाले राजेश साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कुडू प्रखंड मुख्यालय में सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार और कुडू थाना प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जाए. इसके अलावा मृतक की बच्ची की पढ़ाई-लिखाई की सारी जिम्मेवारी प्रशासन वहन करे. ग्रामीणों की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी वरीय पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई. सड़क जाम की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
लोहरदगा में युवक की हत्या से आक्रोश, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
