लोहरदगा। दिनांक- 17/11/2022 दिन गुरुवार को निर्माणाधीन श्री रानी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में कल मंगसीर नवमी के दिन राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,दादी मंदिर परिसर में समाज की महिलाओं के द्वारा दोपहर में 2:00 से मंगला पाठ की जाएगी,उसके उपरांत संध्या 6:00 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, उसी के साथ बाहर से आ रहे भगवती जागरण मंडली के द्वारा मनमोहक भजन जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा,इसमें प्रसिद्ध भजन गायिका रीना रोहिणी एवं गायक श्याम अग्रवाल के द्वारा भजन जागरण प्रस्तुति की जाएगी,और इसी के बीच संध्या 7:30 बजे से सवामणी का प्रसाद प्रारंभ होगी,रात्रि 11:30 बजे आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा,दादी जी के जन्मोत्सव के इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी लोग जूटे हुए हैं।
दादी मंदिर परिसर में समाज की महिलाओं के द्वारा मंगला पाठ की जाएगी
