लोहरदगा। जरूरतमंद की सेवा करना पुण्य का कार्य अविनाश कौर लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में aजरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया .इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती अविनाश कौर ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य है और बढ़ती ठंड को देखते हुए आज दर्जनों कंबल वितरण किए गए. इससे पूर्व भी कैंप में भी लगभग 10 दिनो पहले कंबल वितरण किए गए थे. वार्ड पार्षद ने कहा कि अपने दो बार के कार्यकाल में नगर परिषद की ओर से लगभग 400 कंबल एवं अपनी ओर से लगभग 200 कंबल अभी तक उनके द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया है और भविष्य में भी वार्ड वासियों को हर सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम लोग कृत संकल्प है .इस मौके पर सामाजिक विचार मंच के संयोजक कवलजीत सिंह ,उषा देवी, नवीना दास, रितु सिन्हा, शाहिना परवीन लीलावती देवी, संतोष पासवान, रोहनी देवी, तूजवन्ती सिन्हा ,अनीता सिन्हा, सुमित विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
जरूरतमंद की सेवा करना पुण्य का कार्य
