लोहरदगा। जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन, लोहरदगा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, क्षेत्री मुख्य अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता रांची, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवन कर किया गया।
कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, लोहरदगा सुशील टुडू ने कहा कि लोहरदगा जिला में कुल 88,963 घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक जल के लिए नल का कनेक्शन किया जाना है। अब तक 27,644 घरों में जल के लिए नल का कनेक्शन दिया जा चुका है। यानी अब तक लक्ष्य का 31 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल गांव योजना, एकल गांव क्लस्टर में 6397 और मल्टी विलेज स्कीम से 2441 घरों में जल नल का कनेक्शन दिया जाना है।
तकनीकी विशेषज्ञ आजाद द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन,फेज-2 अंतर्गत मुख्यरूप से छह लक्ष्य रखे गये हैं। इनमें प्रत्येक घर में शौचालय का इस्तेमाल की आदत बनाये रखना, ठोस एवं तरल कचरा का प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी का प्रबंधन, मलीय कचरा का प्रबंधन और गोबर धन योजना शामिल है। उक्त योजनाओं के लिए राशि का भी प्रावधान है।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्यों, क्षेत्रीय मुख्य अभियंता सुरेश प्रसाद द्वारा विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखण्ड प्रमुख/उपप्रमुख, सभी मुखिया/उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जलसहिया आदि उपस्थित थे।