सेन्हा/लोहरदगा। झालजमीरा से कस्तूरवा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लिए निकली नाबालिक बच्ची लापता पिता ने सेन्हा थाना में कराया सनहा दर्ज लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा से नाबालिक बच्ची 1 नवम्बर को कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय सेन्हा के लिए अपने घर से निकली निर्मला कुमारी जो रास्ते से लापता हो गई। जिसकी सूचना 13 नवम्बर को पिता बिफई उराँव को हुआ जब वह अपनी पुत्री से आवासीय विद्यालय मिलने आया। तब बताया गया कि वह विद्यालय नही आई है। इस बात को सुन पिता चिंतित हो छानबीन करने लगया तथा अपने स्तर से एवं परिजनों के सहयोग से सगे संबन्धी में पुत्री के होने का पता लगाया। लेकिन कहीं पता नही चलने पर पिता बिफई उराँव सेन्हा थाना को आवेदन देते हुए सनहा दर्ज करवा कर प्रशासन से मदद का गुहार लगया। बताया जाता है कि लापता नाबालिक बच्ची का उम्र 15 वर्ष लम्बाई 5 फिट रंग सांवला पहनावा बलु सूट पैर में सफेद जूता तथा भाषा सादरी एवं हिंदी है। वहीं थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि आवेदन के आलोक पर सेन्हा थाना में नाबालिक बच्ची लापता की सनहा दर्ज कर पुलिस कारवाई में जुट गई है। साथ ही उन्होंने अमाम लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी सज्जन व्यक्ति को नाबालिक बच्ची के बारे में सुराग मिलता हो या देखने पर स्थानीय थाना को सूचना कर प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई। इसके अलावे प्रशासन नाबालिक बच्ची के छानबीन में जुट गई है।
नाबालिक बच्ची के लापता पर पिता ने कराया सनहा दर्ज कारवाई में जुटी पुलिस
