मुक्ति मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष मो सजाद के नेतृत्व में केंद्र सरकार,ई डी के खिलाफ जमकर नारे बाजी

कैरो/लोहरदगा। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष मो सजाद के नेतृत्व में शुक्रवार को कैरो प्रखण्ड के दर्जनों कार्यकर्ता रांची स्थित मिख्यमंत्री आवास के सामने पहुंचकर केंद्र सरकार,ई डी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की व हेमन्त सोरेन के समर्थन में डटे रहे।मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य समीद अंसारी ने कहा कि केंद्र की बी जे पी सरकार प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही पहले भी कई कई बार झारखण्ड की सरकार को गिराने का प्रयास किया जब सभी तरफ से नाकाम हो गया तब प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बदनाम करने व फंसाने के लिए ई डी ए को आगे कर दिया है।ई डी क्या सिर्फ गैर बी जे पी नेताओ की जांच पड़ताल के लिये बनी है या फिर क्या बी जे पी वाले सारे नेता दूध के धुले हुए है इतने प
बड़े देश मे कहीं भी कभी भी कोई बी जे पी वाले कोई गलत काम नही करते क्या।वैसे तो झारखण्ड में ही उनके समय की सरकार के मंत्री रहे सरयू राय पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास पर 233 रेल रैक बिना चलान के परिवहन कराने का आरोप समाचार पत्रों के माध्यम से लगाते रहते तो फिर उनपर जांच क्यों नही होती है,पूजा सिंघल को कौन सी सरकार क्लीन चिट दी थी ये सब जानने,देखने,समझने की जरुरत है।मौके पर प्रखण्ड सचिव धनपत उराँव, प्रवीण साहू,अख्तर अंसारी,बजरंग साहू,एनुल अंसारी,उमेश उराँव, बुदिया उराँव,समीरुदीन अंसारी,अशोक पहान,अंगनु उराँव,अमूर अंसारी,शिब भगत,रुपा उराँव, कमला भगताइन,रंजीत उराँव आदि उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *