लोहरदगाl लोहरदगा जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू सोमवार को कुडू प्रखंड के ग्राम चेटर में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर का एक सादे समारोह में फीता काटकर उद्घाटन किए। मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आलोक कुमार साहू ने कहा कि इस क्षेत्र के ग्रामीण उनसे मुलाकात कर बताए थे कि विगत लगभग 2 माह पहले यहां ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके कारण यहां की जनता को बिजली की समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने श्री साहू से यहां जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किए थे। श्री साहू ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बोलकर यहां 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएं। श्री साहू ने कहा कि झारखंड की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार में जन समस्याओं का निदान त्वरित गति से किया जा रहा है । यह एक संवेदनशील सरकार है। झारखंड सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर जनता की समस्याओं का निदान त्वरित गति से किया और आगे भी ऐसा कार्यक्रम चलाकर जनता की समस्याओं का निदान किया जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने श्री साहू एवं विद्युत विभाग केजरीवाल कार्यपालक अभियंता को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने हेतु आभार प्रकट किए। मौके पर लोहरदगा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विकास शाहदेव ,जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव लाल पप्पू नाथ शाहदेव, उप मुखिया मुमताज पवरिया, अर्जुन उरांव,कांग्रेसी नेता यूनुस पवरिया ,कुर्बान पवरिया, इनामुल पवरिया ,शहादत पवरिया, परवेज अंसारी, करमा उरांव, क्या मुद्दीन पवरिया ,नौसाद पवरिया, समसुद्दीन पवरिया ,कासिम पवरिया, सिराज पवरिया, सावित्री देवी ,सहीबुन बीबी, नियामत पवरिया, अजीम पवरिया, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जन समस्याओं का निदान हेमंत सरकार में त्वरित गति से किया जा रहा है :-आलोक साहू
