लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में टीवीएस चालक घायल ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती घटना देर रात सेन्हा में हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा में एस टी संत मार्क्स स्कूल एवं छोटी मस्जिद के बीच में लोहरदगा गुमला मुख्य पथ एन एच 143 ए पर खड़ी ट्रक जे एच 02 जी 9902 में लोहरदगा से आ रहा टीवीएस चालक विपरीत दिशा से आ रही वाहन के लाइट से आंख चकाचौंध हो गया जिससे खड़ी ट्रक में टक्कर हो गया। घटना में टीवीएस चालक को माथे में गम्भीर चोटें आई है। बताया जाता है कि गुमला थाना क्षेत्र के कोबी टोली निवासी महादेव महतो के 25 वर्षीय पुत्र भरत यादव अपना ससुराल कोयनार टोली आया हुआ था। किसी कार्य से टीवीएस लेकर लोहरदगा गया था। देर रात लौटने के दौरान यह घटना हुआ। सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी ऋषिकांत के निर्देश पर पु0आ0नि0 संतोष कुमार शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच लिया घटना का जायजा कहा सड़क पर भारी वाहन के खड़ी होने के कारण दुर्घटना हुआ है। बताते हुए उन्होंने कहा घायल का इलाज चल रहा है। और पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।