सेन्हा/लोहरदगा। अज्ञात चोरों ने रानीगंज बाजार से खड़ी बाइक का किया चोरी बाइक चालक ने सेन्हा थाना में कराया प्राथमिकी दर्ज घटना बुधवार के बताया गया लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत क्षेत्र के रानीगंज बाजार से बुधवार को बाइक चोरी कर अज्ञात चोर हुआ फरार बाइक चालक ने घटना की सूचना 100 नम्बर डायल कर देते हुए गुरुवार को सेन्हा थाना में कराया प्राथमिकी दर्ज। बताया जाता है कि बगड़ू निवासी पवन उराँव सब्जी खरीदारी करने बुधवार को रानीगंज बाजार बाइक जे एच 01ए के 7320 से गया हुआ था। बाजार प्रांगण में आम पेड़ के समीप बाइक खड़ा कर सब्जी खरीदारी करने चला गया। सब्जी खरीदारी कर लौटने पर देखा कि जिस स्थान पर बाइक खड़ा किया था वहाँ नही है। और इधर उधर छानबीन एवं पूछताछ करने लगा और कोई जानकारी नही मिलने पर 100 नम्बर डायल कर प्रशासन को सूचना दिया दूसरे दिन सेन्हा थाना को आवेदन देते हुए अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का गुहार लगया।