लोहरदगा। उप निदेशक, पंचायत राज, झारखण्ड, रांची के निदेश पर संविधान दिवस के अवसर पर आज लोहरदगा जिला के सभी जिला स्तरीय कार्यालय व प्रखण्ड स्तरीय कार्यालय में संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया।
इनमें अनुमण्डल पदाधिकारी का कार्यालय, ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला परिषद, पथ प्रमण्डल लोहरदगा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला शिक्षा अधीक्षक का कार्यालय, जिला जनसम्पर्क कार्यालय लोहरदगा समेत अन्य सभी कार्यालय शामिल हैं।
प्रखण्ड कार्यालयों में भी पढ़ा गया प्रस्तावना
लोहरदगा जिला के सभी प्रखण्ड कार्यालयों में आज संविधान दिवस के मौके संविधान का प्रस्तावना पढ़ा गया। इसमें प्रखण्ड स्तरीय कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मीगण शामिल हुए।
पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा संविधान के प्रस्तावना में निहित प्रावधानों को आत्मार्पित करने का संकल्प लिया गया।