लोहरदगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में आज व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में जिला न्यायपालिका के न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मियों, पीएलवी, न्यायालय में प्रतिनियुक्ति पूलिस बलों ने संयुक्त रूप से संविधान का उद्देशिका ‘हम भारत के लोग ‘ का पाठ किया। साथ ही संविधान की उद्देशिका के बारे में एक संक्षिप्त सत्र का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लोहरदगा के सचिव श्री राजेश कुमार ने बतलाया की श्री राजेंद्र बहादुर पाल जो प्राधिकार के अध्यक्ष हैं के मार्गदर्शन में डालसा, लोहरदगा दिनांक 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक ‘संविधान सप्ताह’ मना रहा है। जिस की विधिवत शुरुआत आज संविधान दिवस के दिन संविधान के प्रस्तावना पाठ के साथ किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए डालसा सचिव श्री राजेश कुमार ने कहा कि संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 27-11-2022 यानी रविवार को ‘प्रभात फेरी’ निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चें हाथ में नख्तिया लेकर शहर के लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करेंगे।
दिनांक 28-11-2022 को संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों, मूल दायित्व एवं अन्य मानवीय अधिकारों से लोगों को रू-ब-रू करने के आशय से जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे जेल के कैदी एवं बाल संप्रेक्षण गृह में बंद बच्चों के साथ-साथ विभिन्न गांवों एवं विद्यालयों के बच्चों पर फोकस किया जाएगा। दिनांक 29-11-2022 को ‘मौलिक कर्तव्य’ को लेकर बच्चों के बीच भाषण व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
दिनांक 30 नवंबर को संविधान की महत्व तथा मौलिक कर्तव्य को लेकर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे;
दिनांक 1 दिसंबर 2022 को भारतीय संविधान के महत्व को दर्शाते हुए प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 2 दिसंबर 2022 को भारतीय संविधान के विभिन्न पहलु, विषय पर कार्यशाला आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
सप्ताह भर चलने वाले ‘संविधान सप्ताह’ कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स, न्यायिक कर्मी एवं जिला पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है।