लोहरदगा। संविधान दिवस (26 नवंबर) के मौके पर आज संविधान का प्रस्तावना समाहरणालय सभागार समेत विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों में पढ़ा गया।
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में संविधान के प्रस्तावना में निहित प्रावधानों को आत्मार्पित करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी अमित बेसरा, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक अलमल इंदु उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी एबी क्रांति, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव पूजन राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार, अवर निबंधक, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, समेत अन्य सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व कर्मी गण उपस्थित थे।