लोहरदगा । होप कार्यालय छत्तर बगीचा में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में लोहरदगा जिले के सभी वॉरियर मॉम्स और सभी ब्लॉक से चयनित प्रतिनिधियो ने भाग लिया। मनोरमा एक्का ने उपस्थित लोगों को संविधान के प्रस्तावना के माध्यम से आज के दिन की महत्ता बताई, संविधान हम सभी को चाहे कोई भी जाति हो या धर्म, अमीर हो या गरीब, काला हो या गोरा सभी को बराबरी का अधिकार देता है और सभी को जो संविधान में अधिकार दिए गए हैं उसपर चर्चा किया गया। अंत मे सभी उपस्थित लोगों ने प्रस्तावना के साथ शपथ लिया गया। कार्यक्रम में अरविंद वर्मा,उज्जवल कुशवाहा, अशोक साहू,सरिता एक्का,सरस्वती गोप,पुष्पा उरांव, अशोक साहू, आकाश एक्का आदि ने सहभागिता निभाई।