कुडू /लोहरदग़ा। राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में आजीविका न्याय सलाह केन्द्र का उद्घाटन शुक्रवार 25 नवंबर को भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, अंचल अधीकारी प्रवीण कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप- प्रमुख ऐनुल अंसारी, जेएसएलपीएस लोहरदगा के डीपीएम, डीएमएसडी, डीएमसीबीएचआर, दीपक गुप्ता, निभा चौहान, मनीता कुमारी, गणेश प्रजापति सहित जेएसएलपीएस कुडू के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि पहला जिमा पंचायत भवन के समीप चुल्हापानी आजीविका न्याय सलाह केंद्र, दूसरा कुडू प्रखंड परिसर और तीसरा पंडरा स्थित पुराना पंचायत भवन में संचालित होगा। इन आजीविका न्याय सलाह केंद्र के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ हिंसा, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, यौन उत्पीड़न, ट्रैफिकिंग, सामाजिक सुरक्षा योजना, बच्चे, विकलांग, बुजुर्ग एवं ट्रांसजेंडर की शिकायत पर काम करेगी। ज्ञात हो कि इसके सफल संचालन के लिए जेएसएलपीएस की 6 बीआरपी कैडर को पारालीगल का प्रशिक्षण भी दिया गया है जो ग्राम स्तर पर सोशल एक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ मिल कर महिलाओं के खिलाफ हो रहे हिंसा,मार पीट के मामलों में पीड़ित महिलाओं की उचित परामर्श तथा सहायता करेगी ।