किस्को/लोहरदगा। लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सड़क निर्माण के एक वर्ष के अंदर ही सड़क कई स्थानों से दरकने और उखड़ने लगी है। उखड़े सड़क की कई बार मरम्मत कराई गई पर स्तिथि जस की तस बनी हुई है। वहीं टूटी सड़क दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। सूत्रों की माने तो मरम्मत किए गए स्थान पर गत दो दिनों में पांच सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें कई राहगीर चोटिल हुए हैं।