लोहरदग़ा । एनएच 75 कुडू – रांची रोड में कुडू के जीलिंग के समीप 25 नवंबर को तेज़ रफ़्तार पिकप वाहन के चपेट में आने से कैरो थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव निवासी स्व जोधन महली की 40 वर्षीय पत्नी लिखिया देवी ( अर्ध विक्षिप्त) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि जिलिंग के मित्रा फ्युल पेट्रोल पंप के नजदीक उक्त महिला सड़क किनारे पैदल जा रही थी इसी बीच कुडू से रांची की तरफ जा रही पिकप वाहन नंबर जेएच 01ई यू – 4615 की चपेट में आ गई। इससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कुडू पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पिकप वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दिया है।