लोहरदगा। पुलिस ने युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारे को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपनारायण सिंह उर्फ चरकु पिता साधु शरण सिंह, ग्राम रामपुर, थाना व जिला लोहरदगा के रूप में की गई है। पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत 22 नवंबर को लोहरदगा थाना अन्तर्गत एक अज्ञात 20 वर्षिय युवती का शव बरामद हुआ। जिसकी हत्या कर शव की पहचान छुपाने के उद्देश से जलाने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में लोहरदगा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा शव का पोस्टमार्टम, मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियो रिकॉडिंग के साथ करायी गयी है। अनुसंधान के क्रम में युवती की पहचान उनके परिजनों के द्वारा की गयी तथा परिजन के बताये अनुसार, तकनीकी इनपूट के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से युवती की शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य कागतात भी बरामद की गयी है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं उसके निशानदेही पर विषेश टीम के द्वारा अनुसंधान व छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि शव की पहचान विशुनपुर, जिला गुमला, वर्तमान पता टैगोर हील के पास बनियाटोली, थाना बरियातु जिला रांची के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से एक एण्ड्राइड मोबाइल, एक सैमसंग कंपनी का की-बोर्ड, मृतिका का शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात, काला रंग का बैग, पल्सर-200 मोटरसाइकिल नं0-जेएच 08एच 6278 बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध लोहरदगा थाने में कांड संख्या 217/2020, दिनांक 12.11.2020, धारा 427 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 222/2020, दिनांक 15.11.2020, धारा 302, 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। एसडीपीओ बीएन सिंह के निर्देशन में हुई छापामारी दल में प्रभारी थाना प्रभारी एसआई पंकज कुमार शर्मा, एसआई अभिनव कुमार, थाना प्रभारी कुडू थाना, सन्नी कुमार, थाना प्रभारी, किस्को थाना, एसआई अर्पना कुमारी, एएसआई अरविन्द कुमार शर्मा व सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।