लोहरदगाl शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को संकुल स्तरीय वंदना प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में लोहरदगा संकुल के सभी 7 विद्यालयों के वंदना प्रमुख आचार्य – आचार्या एवं भैया -बहन उपस्थित हुए। विभाग वंदना प्रमुख स्वप्न कुमार राय प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे । वंदना के स्वर एवं शुद्धता की जानकारी देते हुए स्वप्न कुमार राय ने कहा कि सही स्वर और पूरी तन्मयता के साथ वंदना का उच्चारण करने से मन में शुद्धता और एकाग्रता आती है ,जिससे भैया- बहनों को अपनी पढ़ाई में अधिक रुचि जगती है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनोहर लाल इंटर महाविद्यालय की वंदना प्रमुख नीतू कुमारी, बड़की चांपी शिशु मंदिर से सोनी कुमारी, कुड़ू शिशु विद्या मंदिर से पार्वती देवी, शिशु मंदिर सेन्हा से डोली कविता और विद्या मंदिर कैरो से प्रभा कुमारी तथा शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर से जया मिश्रा वंदना प्रमुख के रूप में उपस्थित हुईं। प्रशिक्षणार्थी भैया- बहनों के रूप में सभी सात संकुलों से कुल 44 भैया -बहन उपस्थित हुए।
दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर संकुल प्रमुख सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि शिशु / विद्या मंदिर की वंदना अत्यंत आकर्षक एवं प्रभावी होती है। पठन-पाठन के प्रारंभ में वंदना के द्वारा भैया बहनों में श्रद्धा एवं एकाग्रता का संचार होता है। आशा है कि आज के प्रशिक्षण के द्वारा लोहरदगा संकुल के सभी विद्यालयों में वंदना के स्वर में एकरूपता आएगी। सभी आगत अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्या मंदिर की वंदना प्रमुख आचार्या जया मिश्रा ने किया। इस अवसर पर संकुल संयोजक शशिधर लाल अग्रवाल, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय, मनोहर लाल अग्रवाल इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम मुखर्जी विशेष रुप से उपस्थित थे।कल्याण मंत्र के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।