लोहरदगा। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव के द्वारा कुड़ु प्रखण्ड के मकान्दु गाँव में उनके प्रयास से लगाए गए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस गाँव के लोगों को इस ट्रांसफार्मर ले लग जाने से उनकी बिजली की आवश्यकता सुचारु रूप से पूर्ण होगी और उन्हें निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। मेरा सदैव प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र के लोगों को उनकी मूलभूत सुविधा मिले और यह उस विकासमाला की ही एक मोती है। इस उद्घाटन से मकांदु गाँव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने लाल गुड्डू नाथ शाहदेव का बहुत आभार प्रकट भी किया।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, मुखिया मुमताज अहमद कालू, उप प्रमुख सनाउल, जाफर पवरिया, हबीब पवरिया, करीम पवरिया, सुनील उरांव, सतनाम उरांव, मनोज लोहरा, बाखू पवरिया, वार्ड सदस्य शबनम बेगम, वार्ड सदस्य गुफराना खातून, महेश महली, अजय उरांव, मो मोजेबुल्लाह, वली अहमद, असतप पवरिया, खुर्शीद पवरिया, आशीष उरांव, मोजेबुल्ला अंसारी, सतीश उरांव, रवि उरांव हुरहद, सोहद्रि उउरांव, वार्ड सदस्य असगर खान, केसवा उरांव, जुरा उरांव, रबुल पवरिया, राजेंद्र उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
घर घर बिजली पहुँचाना मेरी प्राथमिकता- लाल गुड्डू नाथ शाहदेव
