लोहरदगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि झारखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2022 -23में स्कूल के बच्चे बच्चियों को नया कलर हरा रंग का ड्रेस देने का निर्णय लिया है उसके लिए सर्व शिक्षा अभियान विभाग को राशि भी उपलब्ध करा दी गई है । शिक्षा विभाग के निर्देश के बावजूद लोहरदगा सर्व शिक्षा अभियान विभाग के द्वारा सरकार के निर्णय का पालन नहीं कर बहुत से संकुलो में पुराने कलर का घटिया ड्रेस उपलब्ध करा कर सरकारी राशि का बंदरबांट करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।झारखंड के बहुत जिलों में नया हरा ड्रेस बच्चे बच्चियों को उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन लोहरदगा में ऐसा नहीं किया गया है। स्कूल के बच्चे बच्चियां नया हरा रंग का ड्रेस का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें नया हरा कलर का ड्रेस मिलेगा। श्री साहू ने कहा कि एक साजिश के तहत पुराने कलर ड्रेस को स्कूल में नहीं भेज कर संकुल में गिरा दिया गया है। संकुल प्रभारी पुराना कलर के ड्रेस लेने से इंकार कर रहे थे की सरकार नया कलर का ड्रेस देने का आदेश दिया है तो पुराना कलर का ड्रेस क्यों दिया जा रहा है। कार्यालय से फोन करा कर इसे लेने के बाघ्य किया गया है । वित्तीय वर्ष 2021- 22 में बहुत से स्कूलों में 1 से 5 के बच्चियों को ड्रेस भी नहीं दिया गया था ।श्री साहू ने झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव के रवि कुमार से वार्ता कर लोहरदगा के मामले से उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र नया हरा कलर का ड्रेस बच्चे बच्चियों को उपलब्ध कराने की मांग किये। शिक्षा सचिव श्री साहू को यहां के मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जल्द ही लोहरदगा जिला में आएंगे और आप से भी मुलाकात करेंगे।