लोहरदगा। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के लेखापाल अनिल बाखला आज बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर उन्हें जिला परिषद स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विदाई दी गई। श्री बाखला वर्ष 1990 से डीआरडीए, लोहरदगा में कार्यरत थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा सुधीर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कनकलता भानु एक्का, स्टेनो देवानंद पाण्डेय समेत, गजेन्द्र राम, विवेक सिंह, जिला परिषद, डीआरडीए और विकास शाखा लोहरदगा के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।