कुडू/लोहरदग़ा । हमीद नगर स्थित संत विनोबा भावे स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खिताब टाटी बी की टीम ने अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत प्रखंड प्रमुख मुनी देवी, बिस सूत्री अध्यक्ष सदरुल अंसारी, उप प्रमुख ऐनुल अंसारी, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक लगाकर किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लावागाई और टाटी बी के बीच खेले गए रोमांचक मैच के दौरान कोई भी टीम मैदानी गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में टाटी बी की टीम ने तीन-दो से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच समाप्ति के बाद अतिथियों ने विनर और रनर दोनों टीमो को शील्ड व कप देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल खिताब रहा टाटी के नाम
