लोहरदगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित लोहरदगा जिला भ्रमण को लेकर उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता मे समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना, मनरेगा, छात्रवृत्ति योजनाएं और पर्यटन एवं खेलकूद योजनाओं में जिला के उपलब्धि की समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त द्वारा निम्न निदेश दिये गयेः-
जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी समीक्षा कर उसका निष्पादन कराया जाय। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि महिला पर्यवेक्षिका और बीआरसी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का भी निष्पादन जल्द कराया जाय। कोई भी आवेदन लंबित ना रहे।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन जल्द कराने का निदेश दिया गया। परियोजना निदेशक आइटीडीए, लोहरदगा द्वारा बताया गया कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों में आवेदनों की स्क्रीनिंग प्रारंभ हो चुकी है जो 6 दिसंबर 2022 तक चलेगी। जिन आवदनों में दस्तावेजों की कमी है वैसे आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व गव्य विकास योजना में जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के लिए ग्रामसभा करा लें। जिला कल्याण पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से संबंधित आवेदनों की समीक्षा कर उसका निष्पादन कराएं। परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा को निदेश दिया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से संबंधित पशु शेड के लिए जितने आवेदन प्राप्त हैं उसका निष्पादन कराएं। पूर्व से जो पशु शेड लंबित है उसका निष्पादन कराएं।
केसीसी से संबंधित प्राप्त आवेदनों को समीक्षा की गई और आवेदनों का निष्पादन कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी और एलडीएम, लोहरदगा को निदेश दिया गया।
बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक अरविंद कुमार लाल, समाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक अलमल इंदु उरांव, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनुप कुामर, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, जिला कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी एबी क्रांति, जिला शिक्षा अधीक्षक अपरुपा पॉल चौधरी, मनरेगा परियोजना पदाधिकारी सुधीर मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।