लोहरदगा। लोहरदगा जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू बुधवार को कुडू प्रखंड के बेसिक स्कूल पहुंचकर वहां के प्राचार्य एवं शिक्षकों से मुलाकात कर एमएसडीपी योजना के तहत स्कूल में 64 लाख ₹13000 की लागत से बन रहे कंप्यूटर कमरा एवं सभागार भवन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिए । स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि यह योजना 6 वर्ष पूर्व का है उस समय 32 लाख ₹6500 आया था उतना राशि का काम हुआ है । विगत 5 वर्षों से राशि नहीं आया है इसलिए काम अधूरा पड़ा हुआ है। मौके पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि एमएसडीपी योजना यूपीए सरकार की योजना थी अल्पसंख्यक क्षेत्र जहां विकास नहीं हुआ है वहां इस योजना से विकास करना था ।बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि विगत 5 वर्षों से राशि नहीं मिली है जिसके कारण भवन अधूरा पड़ा हुआ है इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है तथा भवन भी जर्जर होते जा रही है। जो सीधे रूप से सरकारी योजना में लापरवाही बरती गई है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री साहू मौके पर से ही सरकार के अपर सचिव अजय नाथ झा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड से वार्ता कर उन्हें यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र यहां बचे शेष राशि उपलब्ध कराने की मांग किये ताकि भवन का निर्माण जल्द से हो जाए। अपर सचिव ने श्री साहू को इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए । श्री साहू अधूरे भवन का निरीक्षण भी किए। श्री साहू मौके पर से ही लोहरदगा जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता कर उन्हें बताया कि इस स्कूल में तीन से चार कंप्यूटर जरनेटर कई वर्षों से डम्प पड़ा हुआ है उसे चलाने वाला कोई नहीं है। बच्चे कंप्यूटर का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं इसलिए कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली कर स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई शीघ्र चालू करने की मांग किये।जर्जर भवन एवं शिक्षकों की कमी का भी मामला से उन्हें अवगत कराया गया। मौके पर श्री साहू के साथ लोहरदगा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विकास सहदेव, प्राचार्य अरसयानी होरो , शिक्षक उषा कुमारी, धर्म देव प्रसाद ,वीरेंद्र प्रजापति ,उर्मिला कुमारी, सीमा सीमा कश्यप बिरसा उरांव उपस्थित थे।
बेसिक स्कूल कुडू में 6 वर्षों से अधूरे पड़े भवन का निर्माण जल्द कराए सरकार:आलोक साहू
