कैरो/लोहरदगा। कैरो पंचायत सचिवालय भवन में मंगलवार को मुखीया बीरेंद्र महली की अध्यक्षता में उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार वितीय वर्ष 2022-2023 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन के लिये ग्राम सभा का आयोजन किया गया।बैठक में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन पर विचार विमर्श किया गया।मौके पर पशु चिकित्सक ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पशुधन योजना के अन्तर्गत गाय, बकरी,मुर्गी,सुकर पालन के लिये अनुदान पर मवेशी उपलब्ध कराया जा रहा है।पशुधन योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप आम सहमति से लाभुकों का चयन किया जाएगा।मौके पर पंचायत सेवक गुहा उराँव,बबुलाल साहु,अख्तर अंसारी,परमेश्वर भगत,विवेक प्रजापति,प्रकाश उराँव,सविंद्र कुमार ,सबा परवीन,जितबहान महतो,मंगरा उराँव आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुक चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन
