संचालित निष्ठा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षु बच्चियों से किया दुर्व्यवहार

सेन्हा/लोहरदगा। सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत निष्ठा के द्वारा संचालित सिलाई कढ़ाई कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षु बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की बातें प्रकाश में आते ही जिला उपायुक्त लिया संज्ञान बीडीओ एवं थाना प्रभारी को जांच करने का दिया निर्देश लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना के समीप गुमला लोहरदगा मुख्य पथ किनारे संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत निष्ठा प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई कढ़ाई एवं कम्प्यूट सीख रहे तीन दर्जन बच्चियों ने केंद्र से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे आसपास के ग्रामीणों का जुटाव होने पर बच्चियों ने बताया कि केंद्र के मैनेजर विक्रम कुमार सिंह द्वारा शराब पीकर आने पर बच्चियों से दुर्व्यवहार एवं अपशब्द का प्रयोग किया जाता है। शिक्षकों द्वारा झारखंड के कल्चर एवं रीतिरिवाज पर बुराई करते हुए बच्चियों को पडताडित भी किया जाता है। साथ ही कपड़े पहने एवं सुखाने की जानकारी मांगा जाता है। बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की बात पर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन को अवगत कराया। साथ ही इसकी सूचना जिला उपायुक्त डॉ0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल,जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की,दंडाधिकारी नारायण राम बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा सीओ विजय कुमार संचालित केंद्र पहुंच कर बच्चियों से बातचीत किया बातचीत में मामला सामने आया कि संचालन करने वाले केंद्र के मैनेजर विक्रम कुमार सिंह एवं प्रशिक्षक मोहम्मद इसराइल सज्जाद द्वारा झारखंडी संस्कृति एवं सभ्यता तथा आदिवासी खान पान के बारे में बोलकर लोगों को चिडाता है। कहा जाता है कि झारखंड के लोग घास फूस के अलावा अच्छा चीज नहीं खाते हैं। इस पर बच्चियों ने कहा की मीनू में नितदिन साग,दाल एवं भात ही दिया जाता है उसके अलावा कुछ नही मिलता है जबकि हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की बात बोल कर लाया गया था। जिसमे खाने का मीनू भी बताया गया था। परंतु मीनू के अनुसार खाना नही दिया जा रहा है। और यहां प्रशिक्षक द्वारा बच्चों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जिससे गुस्से में निष्ठा प्रशिक्षण केंद्र सेन्हा की बच्चियों ने सभी बाहर निकल कर हल्ला करने लगे मामला संज्ञान में आने के उपरांत उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने संचालित प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन करते हुए मैनेजर से बात किया तो मैनेजर ने कहा की किधर से बताएं,संचालित करने वाले कौन हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों से शिकायत मिली है यहां का उपस्थित प्रशिक्षक एवं मैनेजर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा एवं थाना प्रभारी को जांच करने का निर्देश देते हुए कहां की दोषी पाए जाने पर नियम संगत कारवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *