लोहरदगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा भ्रमण (दिनांक 12 व 13 दिसंबर 2022) को लेकर की जा रही विभिन्न तैयारियों व स्थल का निरीक्षण आज उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा किया गया।
उपायुक्त द्वारा आज सर्वप्रथम सदर अस्पताल, लोहरदगा का निरीक्षण किया गया। इसमें सिविल सर्जन, लोहरदगा को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन, मरम्मति, आवश्यक छिड़काव व अन्य तैयारियों का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी, एसएनसीयू, सभागार आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जिला मुख्यालय से सेन्हा प्रखण्ड के कण्डरा ग्राम तक के मुख्य सड़क का निरीक्षण किया गया और सड़क निर्माण संबंधी कार्य पूर्ण किये जाने और गढ्ढों की मरम्मति हेतु आवश्यक निदेश कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल, रांची को दिये गये।
कंडरा ग्राम से लेकर बुटी-झखरा ग्राम होते हुए गढ़गांव को जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास संबंधी आवश्यक तैयारियों का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेन्हा को दिया गया। साथ ही, कण्डरा ग्राम में सरना स्थल के समीप अन्य कार्यक्रम हेतु आवश्यक निदेश दिये गये। उपायुक्त द्वारा निर्माणाधीन आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र कण्डरा और जय सरना लुरकुडिया कण्डरा का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त द्वारा अर्रू में बिरसा हरित ग्राम योजना का भी निरीक्षण किया गया और निदेश दिये गये।
नगर भवन में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के लिए नया नगर भवन, लोहरदगा के अंदर की जा रही तैयारियों का उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया और आवश्यक सजावट व तैयारियों का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, लोहरदगा को दिया गया।
लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ पर सीठियो में कोयल नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल तक पहुंच पथ बनाने के कार्य का निरीक्षण उपायुक्त द्वारा किया गया और पहुंच पथ निर्माण का कार्य, आवश्यक भराव का निदेश कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, लोहरदगा को दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, कार्यपालक दण्डाधिकारी नारायण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल/पथ प्रमण्डल/जिला अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेंद्र कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सेन्हा, अंचल अधिकारी सेन्हा,जिला परिषद सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।