लोहरदगा। मुख्यमंत्री खतियानी जोहर यात्रा को लेकर सेन्हा थाना क्षेत्र का दौरा जिला प्रशासन द्वारा लगतार जारी प्रखंड अधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश लोहरदग जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा एवं गम्हरिया बॉर्डर का लगतार जिला उपायुक्त डां0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए क्षेत्र का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा एवं थाना प्रभारी ऋषिकांत को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। बताया जाता है कि राज्य के विभिन्न जिला में मुख्यमंत्री खतियानी जोहर यात्रा दिसम्बर माह में आरम्भ होने को है। इस यात्रा के दौरान योजना का शिलान्यास एवं संचालित योजना का अवलोकन भी किया जाएगा। जिसको लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड प्रशासन को दिशा निर्देश दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम का आदेश दिया गया। क्षेत्र निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनंदन वैद्य सहित जिला एवं थाना के सुरक्षा बल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री खतियानी जोहर यात्रा को लेकर उपायुक्त ने किया क्षेत्र का निरीक्षण
