लोहरदगा। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जिला प्रभारी एवं मुख्य योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती की अध्यक्षता में की गई।
बैठक के पूर्व जिला प्रभारी द्वारा योगाभ्यास एवं ध्यान कराया गया और कहा गया कि योग के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना सम्भव नहीं है। योगाभ्यास के बगैर कोई भी व्यक्ति स्वस्थ जीवन नहीं जी सकता। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 25 दिसम्बर से सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की जाएगी। जिला प्रभारी ने बताया कि योग प्रशिक्षण पन्द्रह दिवसीय होगा, जिसमें पतंजलि योगपीठ मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त दक्ष एवं अनुभवी योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती, शिवशंकर सिंह, अभय भारती, दिनेश प्रजापति, खुशी भारती ,अंकित अग्रवाल , शिवराज आदि के द्वारा दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में योग, आयुर्वेद, स्वस्थ जीवन शैली से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसकी सहयोग राशि ग्यारह सौ रुपये की होगी। प्रमाणपत्र मिलने से सरकारी तौर पर योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड के लेवल वन, टू एवं लेवल थ्री के सर्टिफिकेशन में प्रशिक्षुओं को बहुत आसानी होगी। भारत सरकार द्वारा, योग को खेल का दर्जा दिए जाने से युवक युवतियां जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की प्रतियोगिताओ में भी भाग ले सकेंगे। जिला प्रभारी प्रवीण कुमार भारती ने बताया कि योग प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान योग के मूलभूत सिद्धान्त, अष्टाङ्ग योग, अष्टचक्र, सूक्ष्म व्यायाम, वैदिक दिनचर्या, योग के बाधक तत्व, उपनिषद बोध,योगदर्शन, सूर्यनमस्कार एवं असाध्य रोगों बीपी, शुगर, हृदय रोग, पेट के समस्त रोग, दमा, अस्थमा, किडनी , ज़ोड़ों के दर्द, माइग्रेन, चरम रोग सहित तनावरहित जीवन जीने जैसे विषयों पर विशेष अभ्यास कराया जाएगा एवं इनसे बचने की जानकारी दी जाएगी। शिविर में भाग लेने हेतु समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामसुभग राय, अभय भारती, मनोज दास, राजेश प्रसाद, रघुनन्दन शर्मा, संजय अग्रवाल, कृष्ण राम, बंशी साहू, निर्भय भारती, दिनेश प्रजापति आदि कई लोग उपस्थित थे।
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में स्थानीय सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक
