हेमंत सोरेन ने पतना से विभिन्न योजनाओं का क्या ऑनलाइन शिलान्यास
पतना/साहिबगंज(उजाला)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के दौरे पर हुए दूसरे दिन साहिबगंज जिले वासियों को लगभग 59.86 करोड की महत्वकांक्षी योजनाओं का सौगात दिया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को जिले वासियों को सौगात देते हुए अपने आवासीय कार्यालय पतना से ऑनलाइन 25 योजनाओं की आधारशिला रखी इनमें से 58. 86 करोड़ की योजनाएं सिर्फ पथ निर्माण की है मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगंज जिला में सड़कों की जाल बिछाई जाएगी संथाल परगना क्षेत्र के विकास के लिए उनकी सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है न्यास कार्यक्रम में राजमहल सांसद विजय हँसदा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किसको साहिबगंज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा के अलावा राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार सहित पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार सुमन मुख्य रूप से उपस्थित थे योजना में ग्रामीण कार्य विभाग प्रखंड के लिए एनएच 80 से महतापुर तक 62.90 लाख की लागत से सड़क निर्माण ,NH80 से जामपुर तक 89.03 लाख की लागत से पथ निर्माण ,NH80 से नवापाड़ा तक 99.95 लाख से गार्डवाल निर्माण,पीएमजीएसवाई पथ कसबा सिरासिन से सिरासिन बिद्यालय व मस्जिद तक 144.51 लाख से पथ निर्माण कार्य, पलाश बोना से मस्जिद जोरापोखर होते हुए आरईओ सड़क का 154.983 लाख से सड़क निर्माण,बिसनपुर पंचायत भवन से धोबी टोला होते हुए बजरंगबली मंदिर तक 142.877पथ निर्माण एवं आरसीडी पथ विजयपुर से विजयपुर शिवलिंडागा होते हुए पीएमजीएसवाई पथ कोटलपोखर तक 186.838 लाख से पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया|
दूसरी और पटना प्रखंड के पीडब्ल्यूडी पथ लखीमपुर से टू यू टोला होते हुए पीएमजीएसवाई तक 96.12 लाख से सड़क निर्माण,आरईओ रोड डुमरिया से खंडोबासा वाया लखनपुर तक 282.764 लाख से पथ सुदृढ़ीकरण कार्य,आरईओ चंडोला पहाड़िया गांव वाया बुड़ी बसई तक 290.718 लाख से पथ निर्माण व दिघी मेनरोड से सिमलगोडा तक 310.255 लाख से पथ निर्माण कार्य किया जाना है,वहीं बरहेट प्रखंड में ग्राम छूछी रेखा टोला से गोडाफल्ली होते हुए जड़ी बेड़ो तक 735.06 लाख से सड़क निर्माण,कुसमा बोनटोला से लिट्टी तक 258.714 लाख से पथ निर्माण, सरकंडा अशोक मोड़ से धुंधली होते हुए खड़क दानी तक 372 783 लाख से पथ निर्माण कार्य तालझारी प्रखंड में बताऊंगा पंचायत के पीडब्ल्यूडी सड़क से बिशनपुर होते हुए मिशन तक 451 217 लाख से सड़क निर्माण सगर्भंगा पंचायत के बरतला गांव से 247.136 लाख से सड़क निर्माण कार्य तालझारी पंचायत के तालझारी गांव में 121.815 लाख से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया साहिबगंज प्रखंड में बंदरगाह पीडब्ल्यूडी लिंक पथ से शुक्र बाजार सकरी गली तक 177.728 लाख की लागत से पथ निर्माण कार्य बोरियो प्रखंड के मोतिहारी रेलवे स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक 371.516 निर्माण मुर्गा बनी उपस्थिति पहाड़िया गांव तक 236.715 लाख से पथ निर्माण,मंडरो प्रखंड में फॉसिल्स पार्क से फूलोलक्ष्मी बासकोला होते हुए रानीडीह तक 251.366 लाख से पथ निर्माण ,पीडब्लूडी रोड से बड़खुरी अम्माटोला होते हुए मैदान तक 229.922 लाख से पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास बिधिवत किया गया ,एनआईपी से अनबद्ध योजना के तहत पतना प्रखंड में कुल पांच आधारभूत योजना का शिलान्यास कर आधारशिला रखी गई।राज्य को विकासशील बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी सहभागिता पूर्ण रूप से रखने की बात कही।