गुमला : सोमवार को देर रात सदर अस्पताल गुमला के किडनी डायलिसिस सेंटर में भीषण आग लगी। आग के कारण कई मशीनें जलकर खाक। दमकल की गाड़ी आकर आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सदर अस्पताल के किडनी डाइलिसिस सेंटर में जिस प्रकार आग लगी कई सवालो को जन्म ले रही है। सुरक्षा मानकों का अनदेखी साफ झलक रही है।
बताया जाता है कि इस सेंटर के समीप असामाजिक तत्वों का जमा रहता है पूर्व में भी इस तरह की हरकत की बात सामने आई है इस मामले को लेकर मजदूर संघ के सीएफटीआई झारखंड प्रदेश सचिव बनने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इधर डालेनेसिस सेंटर के तीन मशीन जलने से बच गया मगर 5 ए सी व अन्य सामान पूरी तरह से जल गया इस सेंटर के स्टाफ सीताराम जायसवाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व नशेड़ी युवकों का अड्डा रहा है।
इस सेंटर के स्टाफ पंकज कुमार सीताराम राजा के मुखिया आदि ने कहा कि आग का कारण स्पष्ट जानकारी नहीं है हम लोग बंद कर कर चले गए कैसे आग लगी वह स्पष्ट नहीं है समय पर यदि फायरब्रिगेड का दमकल नही पहुंचता होता तो स्वास्थ्य विभाग के कई सेंटर में आग लग सकती थी जब हम जान माल की क्षति हो सकती थी। कितना का नुकसान हुआ इसका आकलन अभी नहीं हो सका लेकिन जिस प्रकार आग लगी इससे आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी।