खूंटी | खूंटी लोकसभा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भाजपा मंडल कोलेबिरा के प्रतिनिधियों ने दिल्ली स्थित उनके आवास में जाकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। भाजपा मंडल कोलेबिरा के अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कोलेबिरा प्रखंड के विकास से संबंधित विभिन्न मांग को लेकर ज्ञापन के माध्यम से खूंटी लोकसभा के माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और आभार जताया। ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के निर्माण हेतु कोलेबिरा बूढ़ा महादेव मंदिर डैम के समीप शव दाह गृह, बरवाडीह में सामुदायिक भवन, कोलेबिरा साहू मोहल्ला कन्या पाठशाला के समीप सामुदायिक भवन, जामटोली में सामुदायिक भवन, नवाटोली डैम में सामुदायिक भवन एवं शव दाह गृह, पीठर टोली में धूमकुरिया भवन, नवाटोली बगीचा में धूमकुरिया भवन, रण बहादुर सिंह चौक स्थित सामुदायिक शौचालय, भोक्ता भवर पहाड़ परगना में मिनी संग्रहालय, जामटोली से राजमार्ग तक प्रधानमंत्री सड़क योजना, कस्तूरबा स्कूल से बोकबा होते हुए बोंग्राम तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, कोंडकेरा में शव दाह गृह, कनजोग में शव दाह गृह आदि की मांग रखी गई है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जलडेगा शाहपुर विधानसभा प्रत्याशी सुजान मुंडा चिंतामणि कुमार के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा मंडल कोलेबिरा के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के दिल्ली आवास में जाकर किया मुलाकात
