झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के बैनर तले नवाटोली पंचायत के कदमटांड़ मे हुई बैठक

सिमडेगा | झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के बैनर तले कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत अंतर्गत कदमटांड़ गांव में महिला समूह के साथ बैठक कर वनोपज का खरीद बिक्री के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिसमें आने वाले सिजन के इमली ,सुखवा और पत्तल दोना बनाने के लिए महिला समूह एकजुट होकर अपने आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है इस बैठक में समर्पण सूरीन ने बताया कि हमारे क्षेत्र के वनोश्रित समुदाय वनोपज का संग्रहण एवं विपणन में काफी पिछड़े हुए हैं और वनोपज का वास्तविक दाम ना जानने से औने-पौने दामों पर बिक्री कर रहे हैं जिसके वजह से वनों में आश्रित समुदाय वनोपज का लाभ नहीं ले पा रहे है हमें पता है कि वनोपज का अपार भंडार जिले के जंगलों में है हम वनोपज का संग्रहण कर सही जगह पर बेचे तो काफी हद तक हमारा आर्थिक स्थिति को सुधर सकते है। मौके पर तेलेस्फोर तोपनो ने क्षेत्र के महिला समूह को आपने आमदनी को बढ़ाने के लिए बाजारीकरण करने पर अपने आप को तैयार कर एक अच्छा मुनाफा एवं आजीविका का स्रोत बताया।इस बैठक में काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही।उक्त जानकारी ग्राम सभा मंच के जिला मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार ने दी।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *