राजमहल (उजाला)। सड़क पर उड़ती धूल बीमारियों को न्योता दे रही है। मिजाचौकी से फरक्का तक फोर लेन कार्य प्रगति पर है। इधर राजमहल प्रखंड के सुखसेना से मंगलहाट तक फोर लेन का कार्य प्रगति पर है। सड़क पर उड़ती धूल राहगीरों को परेशान हो रहा है। धूल उड़ने से गंभीर बीमारी होने की संभावना ज्यादा होगी उक्त सड़क पर ट्रको का परिचालन जोरो पर है। सुखसेना,सरकंडा,चंडीपुर, मंगलहाट होते हुए राजमहल तक गाड़ी परिचालन हो रहा है। अधिक गाड़ी चलने से सड़क पर धूल उड़ रही है। लगातार सड़क पर पानी की छिड़काव किया जाए तो उड़ती धूल को कम किया जा सकता है। यहां तक की स्कूली बच्चे को भी इस धूलकण से काफी परेशानी हो रही है। बच्चों का कहना है कि जिस समय गाड़ी पास होती है तो उस समय सांस लेने में भी काफी दिक्कत होती है यहां तक की आंखों में भी कुछ कन गढ़ने लगते हैं। वही युवा शक्ति विकास मंच घाटजमनी क्लब के सदस्य डा दुखु मंडल, उत्तम मंडल,आदेश यादव,मुकेश प्रमाणिक,रवि कुमार,राजकिशोर कुमार, पबन कुमार,रितेश कुमार, विशाल कुमार,अरुण प्रमाणिक का कहना है कि दो-तीन दिन में एक दिन सड़क पर पानी देने वाला गाड़ी आती है पर सिर्फ नाम का पानी रोड पर गिराते हुए तेजी से चले जाते हैं। अगर सड़क पर प्रतिदिन दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाए तो कुछ हद तक इस उड़ती धूल कन से छुटकारा मिल सकता है। वही इस तरह के समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं।तो वही स्थानीय प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सड़क पर उड़ती धूल से राहगीरों को हो रही है परेशान ,बढ़ रही है बीमारि की खतरा, प्रशासन मौन
